Menu
blogid : 3054 postid : 31

एक हाइवे हनुमान जी के हवाले

The Voice Of Himalaya
The Voice Of Himalaya
  • 22 Posts
  • 232 Comments

सामरिक महतब रखने बाले और हिमाचल से गुजरने वाले पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी बार सफ़र करने का मोका मिला, इस राजमार्ग मे काफी टाइम पहेले कुछ जगह पर काफी एक्सिडेंट होते थे, इन जगह पर एक्सिडेंट से कई लोगो की मोत हो चुकी थी. एक दिन ध्यान आया की इस मार्ग मे इन जगह पर अब एक्सिडेंट कम हो गये है. अक्सर एसी स्पोट पर पहुचते ही काफी पहेले हुएय एक्सिडेंट की याद आ जाती थी. एक दिन एसी ही स्पोट पर हुएय एक एक्सिडेंट की याद आ गयी. लकिन उस स्पोट पर ध्यान गया तो बहा पर अब हनुमान जी का मंदिर बना दिया गया था. मन मे बिचार आया की इन स्पोट पर ब्लैक स्पोट का कोई बोर्ड लोक निर्माण बिभाग को लगना चाहेय, लकिन यहा तो हनुमान जी बिठा दिये है , दिमाग हरकत मे आया और पूरे 197 किलोमीटर इस मार्ग मे एक्सिडेंट की बड़ी स्पोट देखे, तो दिखा की हर उस ब्लैक स्पोट पर लोगो ने हनुमान जी मंदिर बना दिये है. और फिर मुझे लगा की अब 197 किलोमीटर लंबे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-20 की रक्षा का दायित्व बजरंग बली हनुमान जी संभालते हैं। दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाना तो सरकारी कार्यपद्धति का हिस्सा है लेकिन बीते वर्षो में ऐसा पूरी तरह न हो पाने के कारण लोगों ने उससे पहले ही यह जिम्मा पवनपुत्र को सौंप दिया। विभागीय चालढाल के बरक्स यह जन आस्था का ही उदाहरण है कि ऐसे स्थलों पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने या मंदिर बना दिए गए हैं। आस्थावान दावा करते हैं कि हादसों में कमी आई है।राष्ट्रीय राजमार्ग के संवेदनशील स्थलों पर अधिकतर मंदिर व मूर्तियों का निर्माण कुछ साल पहले ही हुआ है। यहां हुई दुर्घटनाओं में कई लोग जान गंवा चुके हैं। लेकिन, लोगों का मानना है कि मंदिर बनने या मूर्ति स्थापना के बाद मानो इन स्थानों पर हादसे जैसे बंद ही हो गए। इस मार्ग पर 40 से अधिक ‘ब्लैंक स्पॉट’ हैं जहां आए दिन हादसे होते रहे हैं। यह आस्था का ही असर है कि लोगों ने इस मार्ग व खासकर ब्लैक स्पॉट पर हनुमान जी के 30 से ज्यादा मंदिर बना दिए हैं। हालांकि एनएच के किनारे और देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं, लेकिन इनमें हनुमान जी के मंदिरों की संख्या सबसे ज्यादा है। और इन स्पोट पर अब एक्सिडेंट की गति कम हो गई है. फिर मे समझा की इस मार्ग की सुरक्षा अब हनुमान जी के हवाले है. जय हो हनुमान की. (Dosto Language Converter Na Honey sey Hindi Kuch Word Tikh nahi likh paya hu, Is k liyey mujhey Khad hai)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh